बम्बई उच्च न्यायालय ने कहा, तारीख पे तारीख अब और नहीं

बम्बई उच्च न्यायालय ने कहा, तारीख पे तारीख अब और नहीं

मुंबई। बम्बई उच्च न्यायालय ने यहां एक मामले में और अधिक स्थगन दिए जाने से इन्कार करते हुए कहा, तारीख पे तारीख अब और नहीं। अब बहुत हो गया है। न्यायालय ने वर्ष २०१६ से एक हलफनामा दायर नहीं करने के लिए एक लोक परमार्थ संस्था पर सा़ढे चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया। न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने पिछले सप्ताह आदेश पारित करते हुए राम नगर ट्रस्ट को वर्ष २००९ में ट्रस्ट द्वारा दायर मामले में ४५० दिन के विलंब के लिए एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कुल सा़ढे चार लाख रुपए प्रतिवादी को देने के निर्देश दिए। अदालत ने कहा कि सितम्बर २०१६ में उच्च न्यायालय ने वादी (ट्रस्ट) और प्रतिवादी दोनों को रजिस्ट्री के समक्ष हलफनामे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। पिछले सप्ताह यह मामला जब न्यायमूर्ति पटेल के समक्ष आया तो ट्रस्ट के वकीलों ने हलफनामा सौंपने के लिए एक सप्ताह का और समय मांगा। प्रतिवादियों ने इसका विरोध करते हुए दावा किया कि प्रतिवादी ट्रस्ट एक बार फिर स्थगन चाहता है। इससे सहमत होते हुए न्यायमूर्ति पटेल ने अपने आदेश में कहा, अब और स्थगन नहीं। तारीख पे तारीख अब और नहीं। अब बहुत हो गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी ... एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे: मोदी जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी ... एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे: मोदी
Photo: @BJP4India X account
हमने हरियाणा में 'खर्ची और पर्ची' को दफना दिया, झारखंड में भी यही करेंगे: मोदी
भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं: अमित शाह
धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली से 2,500 करोड़ रु. की सार्वजनिक संपत्ति बचाई गई: सिंधिया
निजी निवेश और व्यापक उपभोग का 'डबल इंजन' पटरी से उतर गया: कांग्रेस
क्या ट्रंप की हत्या के लिए साजिशें रच रहा ईरान? तेहरान से आया बड़ा बयान
पाकिस्तान में बीएलए का कहर, आत्मघाती धमाके में पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा दिया!