‘किसानों के कर्ज माफी के लिए खून भी टपकाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे’

‘किसानों के कर्ज माफी के लिए खून भी टपकाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे’

झालावा़ड। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को यहां आरोप लगाया है कि प्रदेश में ८० से ज्यादा किसान कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। पायलट ने जिले के राधारमण स्टेडियम में किसान सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब अन्याय चरम पर होता है तब न्याय की गुहार लगानी प़डती है, कांग्रेस की किसान न्याय पदयात्रा ने हा़डौती संभाग में किसानों के अधिकारों की अलख जगाई है। उन्होंने किसानों से पूछा कि सम्पूर्ण ऋण माफी होनी चाहिए कि नहीं, तब वहां उपस्थित किसानों ने बुलन्द आवाज में पायलट का समर्थन कर अपने अधिकारों की मांग रखी। उन्होंने कहा कि ८० से ज्यादा किसान कर्जे में डूबने के कारण आत्महत्या कर चुके है परन्तु मुख्यमंत्री या भाजपा सरकार के किसी भी मंत्री ने उनके परिजनों को सहायता देना तो दूर उनके ऑसू पोंछने तक का कष्ट नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि हमने यह १०० कि.मी. की पदयात्रा वादाखिलाफी कर रही भाजपा सरकार को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाने के लिए निकाली है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार के सामने किसानों के लिए प्रमुख तीन मांगें रखी है जिन्हें सरकार को हर हाल में पूरा करना प़डेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण कर्ज माफी के साथ ही लागत पर ५० प्रतिशत मुनाफा देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की ऊपज को सरकारी स्तर पर खरीद की व्यवस्था करना मुख्य है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download