रणजीत हत्याकांड की होगी नियमित सुनवाई
रणजीत हत्याकांड की होगी नियमित सुनवाई
पंचकूला। हरियाणा में पंचकूला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रणजीत सिंह हत्या मामले की १८ सितंबर से नियमित सुनवाई करेगी। अदालत ने इसके अलावा सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या के मामले की अगली सुनवाई २२ सितम्बर करना तय किया है। सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह ने हत्या के इन दोनों मामलों में शनिवार को अलग-अलग सुनवाई करते हुए यह व्यवस्था दी। दोनों मामलों में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के अलावा सात अन्य मुख्य आरोपी हैं। सातों आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए गए जबकि डेरा प्रमुख रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुए जहां वह दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद २० साल की कैद की स़जा भुगत रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अदालत ने साध्वी यौन शोषण मामलों में भी गत २५ जुलाई से १७ अगस्त तक नियमित सुनवाई करने के बाद फैसला २५ अगस्त तक के लिए सुरक्षित रखा था तथा २८ अगस्त को डेरा प्रमुख को २० साल की कैद की स़जा सुनाई थी। रणजीत और छत्रपति हत्याकांड में जुर्म साबित होने पर डेरा प्रमुख को उम्र कैद या मौत की स़जा हो सकती है।