लालू ने सामाजिक न्याय और जाति के नाम पर लोगों को ठगा : दास

लालू ने सामाजिक न्याय और जाति के नाम पर लोगों को ठगा : दास

पटना। झारखंड के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने रविवार को आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय तथा अपनी जाति के नाम पर लोगों को गुमराह कर बिहार को केवल ठगा है। दास ने यहां तेली साहु समाज के नगर निकायों के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के अभिनंदन समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा कि बिहार में २० से २५ वर्ष तक एक ही परिवार का शासन रहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान राजद अध्यक्ष यादव ने अपनी जाति के नाम पर मतपेटी भरा और सत्ता प्राप्त कर अपने अर्थ की पेटी भर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यादव तो अपने अर्थ की पेटी भरकर धनाढ्य हो गए लेकिन उनकी जाति का वह गरीब यादव आज भी दूध दूह रहा है। किस्मत तो यादव, उनकी पत्नी राब़डी देवी और उनकी पुत्री मीसा भारती की ही बदली।च्चय्ह्ट्टय्ध्ष्ठ ·र्ष्ठैं द्धय्ख्र ृद्ध झ्ट्टद्मय्-द्यय्ैंघ्र्‍ ·र्ैंर्‍ ख्रह्रठ्ठणक्क ध्ख्य् द्यब्ष्ठ ब्स्रदास ने कहा कि यादव ने अपने कार्यकाल में १२ सौ करो़ड रुपए का चारा घोटाला किया और अब इस मामले में पेशी के लिए उन्हें रांची-पटना तथा पटना-रांची की दौ़ड लगानी प़ड रही है। जैसी करनी, वैसी भरनी। उन्होंने कहा कि अब उनके पुत्र एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और पत्नी राब़डी देवी दिल्ली-पटना तथा पटना-दिल्ली की दौ़ड लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि यादव दौलत कमाकर क्या करेंगे? गरीबों की आह उन्हें खा जाएगी। उन्होंने कहा कि यादव ने सरकारी योजनाओं की राशि लूटकर ही धन इकट्ठा किया है। राजनीति में शुचिता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए ७० वर्ष हो गए लेकिन भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस ने अबतक सिर्फ लूटने का ही काम किया है। ्यद्धब्य्द्य द्बष्ठ्र ॅ·र्ैंद्यफ्-फ्द्बद्यफ् ·र्ैंर्‍ फ्द्बय्ज् ·र्ैंर्‍ र्ज्ङैंद्यत्रदास ने कहा कि जबतक बिहार में एकरस-समरस समाज नहीं हो जाता तबतक प्रदेश का कल्याण होने वाला नहीं है। प्रदेश में जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार थी तब एकरस-समरस समाज था। उन्होंने कहा कि भाजपा में न वंशवाद है और न ही परिवारवाद। ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करने वाला व्यक्ति शिखर पर पहुंचता है, जिसके जीते-जागते उदाहरण दलित समाज से आने वाले देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में स्थाई सरकार है और बिहार में भी भाजपा की अगुवाई में ऐसी ही सरकार की जरूरत है। बिहार जातिवाद एवं समुदायवाद में उलझा हुआ है और यदि सही मायने में कल्याण होना है तो एकरस-समरस समाज बनाना ही होगा। उन्होंने कहा कि बिहार बुद्ध की धरती रही है और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज के सभी वर्गों को जो़डा जा सकता है और भाजपा शासित राज्यों के समान ही विकास कर शिखर पर पहुंचा जा सकता है।ख्रष्ठप्रय् द्बष्ठ्र झ्ब्ध्र्‍ द्धय्द्य द्धष्ठख्रय्ख् फ्द्य·र्ैंय्द्यदास ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ घोटाले ही हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद देश में पहली बार बेदाग सरकार बनी है। पहली बार गरीबों के लिए बैंकों में खाते खोले गए और किसानों की चिंता भी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के ७० वर्ष के कार्यकाल में अधिकांश गांव में शौचालय नहीं थे और मां-बहने शाम ढलने का इंतजार करती थीं, लेकिन स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद अब ऐसी बात नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष २०१८ के अक्टूबर माह तक झारखंड को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया है। राज्य में उज्ज्वला योजना के तहत सरकार की ओर से चूल्हा मुफ्त दिया जा रहा है।त्रष्ठज्डप्र्‍ झ्द्य ·र्ैंय्द्यश्चप्य्ंश्च द्मब्र्‍्र ब्रुंश्च त्रह् द्बय्स्रद्मफ्रूद्म फ्ख़य् द्मब्र्‍्र घ्ध्द्मष्ठ ख्रष्ठ्रख्ष्ठ दृ फ्रुप्रय्र्‍ध्इस मौके पर भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के २० दिन बाद अभी तक कोई जवाब सरकार की ओर से नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में २७ जुलाई तक यादव के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो २७ जुलाई से शुरु हो रहे बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र को राजग नहीं चलने देगा। मोदी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा या उनकी बर्खास्तगी दोनों में से किसी एक को चुनना होगा। उन्होंने कहा कि हवाला मामले में आरोप लगने पर लाल कृष्ण आडवाणी और शरद यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री यादव २६ वर्ष की उम्र में ही २६ संपत्ति के मालिक बन गए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इतनी कम उम्र में यादव ७५० करो़ड रुपए के मालिक कैसे बन गए?

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'