सभी की जरूरतों का रखा ख्याल : वसुन्धरा

सभी की जरूरतों का रखा ख्याल : वसुन्धरा

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न संगठनों से जु़डे लोग मिले और राज्य बजट तथा विभिन्न अवसरों पर की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। हमने सभी की जरूरतों का ख्याल रखते हुए से फैसले किए है जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आए।ंध्ष्ठ€ट्टुह्झ्स्त्र्र्‍ ्यघ्य·र्ैंह्वफ्·र्ैं ृय्स्प्तथ्र्‍द्भ झ्ह्रथ्ष्ठ र्ख्य्द्मष्ठ ·र्ष्ठैं ्यध्ॅ ्य·र्ैंफ्य्द्मह्र ·र्ैंह् झ्श्नष्ठ्यद्यत्र ·र्ैंद्यष्ठ्रराजे ने राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता देने पर आभार व्यक्त करने आए इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों से कहा कि वे औषधीय पौधों को उगाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को ब़डा लाभ तो मिलेगा ही साथ ही इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के लिए पौधों की सहज उपलब्धता भी हो सकेगी। इलेक्ट्रो हौम्योपैथी चिकित्सक परिषद के अध्यक्ष डॉ. हेमन्त सेठिया ने बताया कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने इस चिकित्सा पद्धति को मान्यता दी है। प्रदेश के सभी जिलों से आए इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों ने राजे का धन्यवाद ज्ञापित किया।द्धर्‍द्बय्द्य ख्य्द्भह्र ·र्ैंर्‍ फ्ष्ठप्य् ·र्ष्ठैं ्यध्ॅ ॅद्धरुध्ष्ठ्रफ् ·र्ैंह् ्य·र्ैंद्भय् द्यप्य्द्मय्मुख्यमंत्री ने विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय, नागौर द्वारा बीमार गायों की सेवा के लिए एम्बुलेंस को फीता काटकर रवाना किया। राजे ने कहा कि बीमार गौधन की सेवा पुण्य का काम है। इस कार्य में अन्य सेवाभावी संगठनों को भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए होमगार्डों ने अपने मानदेय में की गई तिहासिक ब़ढोतरी के लिए मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष झलकन सिंह राठौ़ड के नेतृत्व में आए इन होमगाडर्स ने कहा कि विभाग के गठन के बाद से पहली बार किसी सरकार ने होमगार्डों का इतना मानदेय ब़ढाया है। इससे पूरे प्रदेश के ३० हजार से अधिक होमगार्ड्स तथा उनके परिवारों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में भी राजस्थान में होमगार्डों का मानदेय अब बेहतर हो गया है। संगठन की विभिन्न जिला शाखाओं से आए पदाधिकारियों ने भी मालाएं पहनाकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'