राहुल की जैकेट को भाजपा ने बताया 70 हजार की, कांग्रेस बोली 700 में दिला देंगे

राहुल की जैकेट को भाजपा ने बताया 70 हजार की, कांग्रेस बोली 700 में दिला देंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मेघालय में मंगलवार शाम को एक म्यूि़जक कन्सर्ट में पहनी गई महंगी जैकेट को लेकर राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। राहुल गांधी इन दिनों मेघालय के दौरे पर हैं। मंगलवार को अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने के अवसर पर उन्होंने वहां एक म्यूि़जक कन्सर्ट ’’सेलिब्रेशन ऑफ पीस’’ में हिस्सा लिया और गाना भी गाया। इस कार्यक्रम में गांधी एक जैकेट पहने हुए नजर आए थे। भाजपा का दावा है कि यह जैकेट करीब ७० हजार रुपए की है। मेघालय भाजपा के ट्विटर अकाउंट से गांधी और उस जैकेट की तस्वीर भी पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में जैकेट का दाम भी दिखाया गया है। पोस्ट में लिखा है कि राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार, भ्रष्टाचार की आदी है, हमसे जवाब मांगने के बजाय कांग्रेस सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि ये जैकेट कहां से आई है सबको पता है। यह सब नैशनल हेराल्ड के पैसे का कमाल है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी आजकल जो महंगे कपडे पहनकर घूम रहे हैं उसके लिए पैसे कहां से आते हैं इसकी खबर सबको है। उन्होंने कहा कि गांधी के विदेशी बैंकों में अरबों रुपए प़डे हुए हैं। विदेशी बैंकों में उनका कितना पैसा जमा हैं इसका खुलासा जल्दी हो जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक मंहगे सूट पर गांधी द्वारा की गई इस टिप्पणी पर कि ’’यह तो सूट बूट वाली सरकार है’’ स्वामी ने कहा कि गांधी को क्या पता हैं सूट-बूट की सरकार क्या होती है। मोदी ने एक बार किसी भक्त के दिए सूट को पहन लिया था, लेकिन उसके बाद कभी भी उन्होंने उस तरह के कप़डे नहीं पहने साथ ही उन्होंने कहा, मैं जरूर कहूंगा कि मंत्रियों को सूट-बूट नहीं पहनना चाहिए, उनको भारतीय कप़डे पहने चाहिए। भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की महंगी जैकेट पहनने के भारतीय जनता पार्टी के आरोप को उसकी हताशा करार दिया है। चौधरी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा का गांधी पर ७० हजार रुपए की जैकेट पहनने का आरोप निराधार है और यह उसकी निराशा को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने हंसते हुए कहा, भाजपा जिस जैकेट को ७० हजार रुपए की बता रही है ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर वही जैकेट ७०० रुपए में मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो उन्हें ऐसी जैकेट तोहफे में भेज सकती हूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि गांधी के जैकेट की आलोचना वे लोग कर रहे हैं जिनके नेता अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए अपना नाम लिखा सूट पहनते हैं। गांधी की बढती लोकप्रियता और उनकी छवि से भाजपा हताश है इसिलए उसके लोग सिर्फ यही देखते हैं कि राहुल गांधी क्या करते हैं और क्या पहनते हैं। उनकी जैकेट की कीमत जानने के लिए उसके लोग ऑनलाइन साइट्स पर कीमत देखते हैं।गौरतलब है कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा की दिल्ली यात्रा के दौरान मोदी ने जो सूट पहना था उस पर अपना नाम लिखा हुआ था। सूट की कीमत ११ लाख रुपए बताई गई थी और बाद में वह करो़डों रुपए में नीलाम हुआ था। गांधी और उनकी पार्टी ने इस सूट को लेकर मोदी पर कडा हमला किया था और मोदी सरकार को ’’सूटबूट वाली सरकार’’ बताया था।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'