कट्टर हिंदुत्व का नया चेहरा शंभूलाल, जेल से लड़ेगा विधानसभा चुनाव!

कट्टर हिंदुत्व का नया चेहरा शंभूलाल, जेल से लड़ेगा विधानसभा चुनाव!

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद में ५० साल के एक मुस्लिम शख्स की हत्या वाला शंभूलाल रैगर फिर चर्चा में है। मौजूदा समय में उसे राज्य में कट्टर हिंदुत्व के नए चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है। राज्य के कई हिंदू संगठन उसे हीरो मानते हुए उसके पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। राज्य में २०१८ में चुनाव होने हैं। जेल में बंद शंभूलाल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव ल़ड सकता है।सोशल मीडिया पर मर्डर का लाइव वीडियो शेयर कर शंभूलाल ने जिस तरह की नफरत फैलाई है, वैसी राजस्थान के लोगों ने इससे पहले कभी नहीं देखी। चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम संगठन कोटा, उदयपुर, भीलवा़डा और जयपुर में रैलियां निकालकर वोटर्स को आगाह कर रहे हैं। मुस्लिम संगठनों की अपील है कि शंभूलाल रैगर ने हिंदुत्व की जैसी छवि सबके सामने रखी है, लोग इसे ध्यान में रखते हुए मताधिकार का इस्तेमाल करें।प्रय्ैंद्नरूध्य्ध् ·र्ष्ठैं झ्यद्यप्य्द्य ·र्ैंर्‍ द्बख्रख्र ·र्ैंद्य द्यब्ष्ठ ब्स्र ्यब्रख्ररू फ्ैंख्ट्ठद्ममुस्लिम संगठनों की रैली के जवाब में कुछ हिंदू संगठनों ने भी रैली की है। इन संगठनों ने शंभूलाल के बच्चों की प़ढाई-लिखाई का खर्चा उठाने की भी बात कही है। कुछ हिंदू संगठनों ने शंभूलाल के परिवार के लिए राशन का जुगा़ड करने का आश्वासन दिया है।हिंदू ग्रुप के राइट विंग बजरंग सेना के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है, ये चुनावी वर्ष है। अगर चुनाव जीतना है तो हिंदुत्व को लाना ही होगा। हिंदुत्व को लेकर आए तो शंभूलाल के समर्थन में उतरना होगा।प्रय्ैंद्नरूध्य्ध् द्मब्र्‍्र ब्स् ब्ह्वद्भय्द्यय्शंभूलाल के दोस्त सोहन उसे हत्यारा नहीं मानते। सोहन कहते हैं, मैंने उसके साथ आठ साल बिताए हैं। इस दौरान मैंने उसे कभी गुस्से में नहीं देखा। उसे बच्चों से बहुत प्यार है। वह कभी उनके सामने ऊंची आवाज में बात नहीं करता था। सोहन ने बताया, किसी को यकीन नहीं है कि एक अच्छे बर्ताव वाला, हमेशा खुश रहने वाला, रोज योग करने वाला तीन बच्चों का पिता कैसे किसी की निर्मम हत्या कर सकता है?ख्प्श्च ·र्ैंद्यत्रष्ठ ब्स्र ख्रह्डत्रशंभूलाल ने जो भी किया, उसके दोस्तों को उसपर गर्व है। शंभूलाल के एक दोस्त ने कहा, हमको तो गर्व है उसपर। इसमें शर्म की कोई बात नहीं है। लव जिहाद का मामला है। हमारे मोहल्ले में ही अगर एक दो केस हैं, तो सोचिए पूरे भारत में कितने मामले होंगे? शंभूलाल ने ऐसे परिवारों के मन में डर बैठा दिया है। यह एक चेतावनी है।त्रह् ·र्स्ैंफ्ष्ठ ब्ह्वद्भय्द्यय् द्धद्म ख्द्भय्?शंभूलाल के एक अन्य दोस्त का दावा है कि जिस शख्स की हत्या हुई, उसके चंगुल से शंभूलाल ने एक हिंदू ल़डकी को छु़डाया था। जिसके बाद उसे लगातार धमकी मिल रही थी। इस दोस्त का यह भी कहना है कि शंभूलाल पर कर्ज भी था। हो सकता है कि उसे हत्या करने के लिए मजबूर किया गया हो।द्मय्द्ब ·र्ैंद्बय्द्मय् घ्य्ब्त्रय् त्र्य्व्यापार में नुकसान के बाद कर्ज में डूबा शंभूलाल प्रसिद्धि पाना चाहता था। कुछ ऐसा करना चाहता था कि दुनिया उसे याद करे। एक बार उसने अपने दोस्त से कहा था, एक दिन ऐसा काम करुंगा कि दुनिया मुझे याद रखेगी। नाम कमाने के लिए शंभूलाल ने एक मुस्लिम की निर्मम हत्या कर दी।ॅफ्ृय्ंश्चट्टर्‍ ·र्ैंद्य द्यब्र्‍ द्बय्द्बध्ष्ठ ·र्ैंर्‍ ज्य्ैंघ्दरअसल, कुछ दिनों पहले उदयपुर के राजसमंद में शंभूलाल रैगर ने लव जिहाद के नाम पर मोहम्मद अफरजुल की निर्मम हत्या कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हिंसक वीडियो को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार को राजसमंद में इंटरनेट सेवा बंद करनी प़डी थी। पुलिस ने शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कृषि में महिलाओं को सशक्त बनाती नमो ड्रोन दीदी योजना कृषि में महिलाओं को सशक्त बनाती नमो ड्रोन दीदी योजना
प्रियंका सौरभमोबाइल: 7015375570 नमो ड्रोन दीदी सटीक कृषि और संसाधन अनुकूलन में योगदान दे सकती है| भारत का कृषि क्षेत्र...
चिंता नहीं, चिंतन कीजिए
तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'
अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी
कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है: मोदी
झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह
एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान