महबूबा ने भारत-पाक से शत्रुता खत्म करने का आग्रह किया
On
महबूबा ने भारत-पाक से शत्रुता खत्म करने का आग्रह किया
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान से सीमा पर शत्रुता खत्म करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को झ़डपों के कारण होने वाले नुकसान को सहना प़डता है। उत्तर कश्मीर के कुपवा़डा जिले के करनाह इलाके में नियंत्रण रेखा के निकट तंगधार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में हाल की झ़डपों के कारण कई लोगों को विस्थापित होना प़डा है। उन्होंने कहा, मैं दोनों देशों के नेतृत्व से सीमा पर शांति बनाये रखने का आग्रह करती हूं। राज्य के लोग शत्रुता से सबसे अधिक पीि़डत हुए हैं। इस कारण उनकी हत्याएं हुई हैं, लोग दूसरे स्थानों पर गए हैं और दोनों तरफ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
Tags: