वसुन्धरा सखी में फ्री और सुरक्षित सफर करेंगी महिलाएं

वसुन्धरा सखी में फ्री और सुरक्षित सफर करेंगी महिलाएं

जयपुर। महिलाओं को अपने गंतव्य तक फ्री एवं सुरक्षित पहुंचाने के लिए टोंक नगर परिषद ने एक नई पहल की है। परिषद की ओर से वसुन्धरा सखी महिला वाहन के नाम से ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से हरी झं़डी दिखाकर की।वसुन्धरा सखी महिला वाहन की पहली सवारी भी राजे बनीं और टोंक नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन के आग्रह पर वे उसमें बैठीं। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को फ्री और सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की इस अभिनव पहल के लिए टोंक नगर परिषद् सभापति की सराहना की और कहा कि अन्य निकायों को भी इस तरह के नवाचार अपनाने चाहिएं, जिसका फायदा लोगों को मिले। इन ई-रिक्शा में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी फ्लैक्स तथा एलसीडी पर डिस्प्ले होगी। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए इनमें सीसीटीवी और जीपीएस लगाए गए हैं। इसके अलावा वसुन्धरा सखी हैल्पलाइन, पुलिस कंट्रोल रूम तथा महिला हैल्पलाइन के टेलिफोन नंबर भी प्रदर्शित किए गए हैं।टोंक नगर परिषद् सभापति ने बताया कि प्रथम चरण में फिलहाल तीन ई-रिक्शा वसुन्धरा सखी महिला वाहन के रूप में तैयार किए गए हैं। इन वाहनों को प्रमुख रूप से उन स्थानों पर रखा जाएगा जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक रहती है। प्रसूताओं आदि की मदद के लिए एक वाहन को जिला अस्पताल के बाहर ख़डा रखा जाएगा। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित ब़डी संख्या में टोंक से आई महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download