शिवराज सर्वसक्षम मुख्यमंत्री, अगला चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में : कैलाश विजयवर्गीय

शिवराज सर्वसक्षम मुख्यमंत्री, अगला चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में : कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किसान आंदोलन की आग से जूझ रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सर्वसक्षम मुख्यमंत्री बताते हुए कहा है कि अगला चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में ल़डा जाएगा।शनिवार को यहां किसानों के प्रतिनिधियों से चर्चा के इस बहुचर्चित कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने एक किसान प्रतिनिधि के सवाल के संबंध में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री सर्वसक्षम हैं और हम प्रदेश में अगला चुनाव भी उन्हीं की अगुवाई में ल़डेंगे। किसान प्रतिनिधि कांग्रेस के एक विधायक के परिवार का सदस्य बताया जा रहा है। उसने किसानों से चर्चा के इस कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय से मुख्यमंत्री पद संभालने की बात कही थी, जिस पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस भाजपा में फूट डालना चाहती है। विजयवर्गीय ने एक तरफ मुख्यमंत्री के भोपाल में उपवास पर बैठकर किसानों की समस्या सुने जाने और इसी दौरान उनके द्वारा इंदौर और शुक्रवार को महू में किसानों की समस्या सुने जाने के प्रश्न पर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उपवास की घोषणा करने के पूर्व ही वे किसान प्रतिनिधियों को मिलने का समय दे चुके थे। यही वजह है कि वे उनसे मिल रहे हैं।इस दौरान इंदौर क्षेत्र स्थित बीजलपुर, देवगुराि़डया, सांवेर, निपानिया, मांगलिया और शिप्रा से ५०० से ज्यादा किसान पहुंचे थे। किसान प्रतिनिधियों ने फसलों के वाजिब दाम, पूर्णत: कर्ज माफी, बीते दो वर्षों के बिजली माफ किए जाने, फसल बीमा स्वेच्छिक किए जाने, हाल ही में संशोधित कर लागू किए गए ग्राम एवं शहर अधिनियमों में भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी नए नियमों को किसान विरोधी बताते हुए नियम बदले जाने की मांग की। विजयवर्गीय ने किसानों की मांगों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं संबंधित केंद्रीय मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के समक्ष रखकर उचित हल निकाले जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्टी के स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद थे। कार्यक्रम के इंदौर जिला भाजपा द्वारा प्रेषित आमंत्रण पत्र अनुसार विधायक राजेश सोनकर और विधायक मनोज पटेल को यहां पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'