कांग्रेस की प्रताड़नाओं के कारण आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं झेल रही हूं: प्रज्ञा ठाकुर

कांग्रेस की प्रताड़नाओं के कारण आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं झेल रही हूं: प्रज्ञा ठाकुर

कांग्रेस की प्रताड़नाओं के कारण आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं झेल रही हूं: प्रज्ञा ठाकुर

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल/भाषा। भोपाल लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा नौ साल तक दी गईं प्रताड़नाओं के कारण वे आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को झेल रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ योग करने के बाद प्रज्ञा ने वर्ष 2008 में हुए मालेगांव बम धमाकों के मामले में नौ साल तक जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने जो प्रताड़नाएं मुझे नौ वर्षों में दी थीं, उनके कारण मेरी कई चोटें उभरती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘और उसी दौरान मेरे सिर में जो चोटें लगीं, वे उभरी हैं।’ प्रज्ञा ने बताया, ‘वह तकलीफ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मेरे आंख के रैटिना से लेकर दिमाग तक सूजन हो गई और मवाद भर गई। इसके कारण मेरी एक आंख से बिल्कुल दिखना बंद हो गया जबकि दूसरी आंख से थोड़ा-सा दिखता था।’

उन्होंने कहा, ‘अब भी मेरी दाईं आंख से धुंधला दिखता है और बाईं आंख से बिल्कुल नहीं दिखता।’ वहीं, कांग्रेस विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बातचीत में प्रज्ञा के इस दावे को खारिज किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?