कांग्रेस की प्रताड़नाओं के कारण आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं झेल रही हूं: प्रज्ञा ठाकुर
On
कांग्रेस की प्रताड़नाओं के कारण आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं झेल रही हूं: प्रज्ञा ठाकुर
भोपाल/भाषा। भोपाल लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा नौ साल तक दी गईं प्रताड़नाओं के कारण वे आज तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को झेल रही हैं।
छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ योग करने के बाद प्रज्ञा ने वर्ष 2008 में हुए मालेगांव बम धमाकों के मामले में नौ साल तक जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने जो प्रताड़नाएं मुझे नौ वर्षों में दी थीं, उनके कारण मेरी कई चोटें उभरती हैं।’उन्होंने कहा, ‘और उसी दौरान मेरे सिर में जो चोटें लगीं, वे उभरी हैं।’ प्रज्ञा ने बताया, ‘वह तकलीफ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मेरे आंख के रैटिना से लेकर दिमाग तक सूजन हो गई और मवाद भर गई। इसके कारण मेरी एक आंख से बिल्कुल दिखना बंद हो गया जबकि दूसरी आंख से थोड़ा-सा दिखता था।’
उन्होंने कहा, ‘अब भी मेरी दाईं आंख से धुंधला दिखता है और बाईं आंख से बिल्कुल नहीं दिखता।’ वहीं, कांग्रेस विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बातचीत में प्रज्ञा के इस दावे को खारिज किया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Nov 2025 19:37:41
Photo: KalyanBanerjeeAITC FB Page


