राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर 73% लोगों को विपक्ष से ज्यादा मोदी पर भरोसा: सी-वोटर सर्वे
राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर 73% लोगों को विपक्ष से ज्यादा मोदी पर भरोसा: सी-वोटर सर्वे
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के फैसले से जहां देश इस महामारी से उबरने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान चीन ने विश्वासघात कर गलवान घाटी में भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया, जिसका भरपूर जवाब भी दिया गया।
इस बीच केंद्र सरकार और खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। जनता भी कई सवालों के जवाब चाहती है, लेकिन सी-वोटर का एक सर्वे कहता है कि जनता का ‘मजबूत’ भरोसा मोदी के साथ बना हुआ है।सर्वे के अनुसार, चीन के साथ चल रहे सीमा तनाव के बीच भारत में ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है जो पाकिस्तान की तुलना में चीन को बड़ी समस्या मानते हैं। इस सर्वे के अनुसार, 68 प्रतिशत लोगों का कहना है कि चीन पाकिस्तान की तुलना में भारत के लिए बड़ी चिंता का विषय है। वहीं, 32 प्रतिशत लोगों ने पाकिस्तान को बड़ी समस्या माना है।
जांबाजों की शहादत का बदला
सर्वे के दौरान लोगों से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत सरकार ने चीन को जवाब देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इस पर 39 प्रतिशत से अधिक लोगों ने पक्ष में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हां, मोदी सरकार ने 20 जांबाजों की शहादत से जुड़े इस मामले में चीन को कड़ा जवाब दिया है’। हालांकि, 60 प्रतिशत का मानना है कि चीन को उसकी हरकतों की भरपूर सजा नहीं मिली है, अभी हमारे जवानों की शहादत का बदला लिया जाना बाकी है।
किस पर कितना विश्वास?
सर्वे कहता है कि उत्तरदाताओं ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार पर मजबूत भरोसा जताया है। इसके मुताबिक, 73.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी दलों से अधिक भरोसा है। केवल 16.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने विपक्ष पर भरोसा जताया, जबकि 9.6 प्रतिशत ने कहा कि न तो विपक्ष और न ही सत्तारूढ़ सरकार चीन के साथ चल रहे विवाद को संभालने में सक्षम है।
राहुल पर क्या बोले लोग?
प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना में, लोगों ने प्रधानमंत्री पर अधिक भरोसा जताया है। सर्वे के अनुसार, 61 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने राहुल गांधी के प्रति कोई विश्वास नहीं जताया, जो सरकार की नीतियों की लेकर लगातार हमला कर रहे हैं।
चीनी माल का बहिष्कार
सर्वे बताता है कि 72.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मोदी पर भरोसा है, जबकि 14.4 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी पर कुछ विश्वास है। इस दौरान चीनी माल के प्रति भी लोगों की भावनाएं सामने आई हैं। सर्वे में शामिल 68 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि भारत के लोग चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे। हालांकि 31 प्रतिशत लोग इस बात से सहमत नहीं, उनका मानना है कि हालात कैसे भी हों, लोग चीन से सामान खरीदना जारी रखेंगे।