देश में विकास, विश्वास और बड़े परिवर्तन के रहे राजग-2 सरकार के 100 दिन: मोदी

देश में विकास, विश्वास और बड़े परिवर्तन के रहे राजग-2 सरकार के 100 दिन: मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

रोहतक/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन देश में विकास, विश्वास और बड़े परिवर्तन के रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने इस अवधि के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनमें कृषि क्षेत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में लिए गए फैसले शामिल हैं। उन्होंने कहा, पिछले 100 दिनों में जो भी बड़े फैसले लिए गए, उनके पीछे प्रेरणा देश के 130 करोड़ लोग थे।

मोदी ने कहा कि हाल के संसद सत्र के दौरान कई विधेयक पारित किए गए और जितना काम किया गया, वह पिछले 60 वर्षों में किसी भी संसद सत्र में नहीं किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं रिकॉर्ड काम करने के लिए सभी दलों का शुक्रिया अदा करता हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download