मायावती घबराहट में कर रहीं सपा के खिलाफ बयानबाजी: सपा महासचिव
On
मायावती घबराहट में कर रहीं सपा के खिलाफ बयानबाजी: सपा महासचिव
बलिया/भाषा। महागठबंधन को तोड़कर सभी चुनाव अकेले लड़ने के बसपा प्रमुख के बयान पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने मायावती पर सामाजिक न्याय की लड़ाई कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि बसपा प्रमुख घबराहट में सपा के विरुद्ध बयानबाजी कर रही हैं।
उन्होंने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, बसपा सुप्रीमो मायावती घबराहट में सपा के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं।उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर सामाजिक न्याय की लड़ाई कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा, बसपा सुप्रीमो के सपा से गठबंधन तोड़ने के एलान के बाद से दलित समाज तेजी से सपा से जुड़ रहा है। दलित समाज अखिलेशजी में विश्वास करने लगा है, इससे बसपा सुप्रीमो घबरा गई हैं।
बसपा सुप्रीमो के सपा पर आरोप लगाने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जनता इस सच्चाई से वाकिफ है कि गठबंधन की मालकिन ने क्या किया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

21 May 2025 18:08:51
Photo: @DKShivakumar X account