वोट न डालकर आपने बहुत बड़ा पाप किया है दिग्गी राजा: मोदी

वोट न डालकर आपने बहुत बड़ा पाप किया है दिग्गी राजा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रतलाम (मप्र)/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कल हुए मतदान के दौरान वोट न डालकर दिग्गी राजा (दिग्विजय) ने बहुत बड़ा पाप किया है।

Dakshin Bharat at Google News
दिग्विजय भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है। इस सीट पर रविवार को मतदान हुआ था, जिसके कारण वह अपने लोकसभा क्षेत्र में थे और वोट देने के लिए मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक कस्बे राघौगढ़ नहीं जा पाए थे।

रतलाम लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी जीएस डामोर के लिए चुनाव प्रचार करने यहां आए मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, साथियों, इनका (दिग्विजय) अहंकार कल भोपाल ने भी देखा। जब देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपना प्रतिनिधि चुन रहा है, मैं खुद अहमदाबाद गया था अपना वोट डालने के लिए। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति भी वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे।

उन्होंने आगे कहा, और दिग्गी राजा… उनको न लोकतंत्र की चिंता थी, न नागरिकों की चिंता थी और न मतदाताओं की चिंता थी। उन्होंने वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी।

मोदी ने कहा, लोकतंत्र में पसंद-नापसंद हो सकती है। आपकी, यहां मुख्यमंत्री से खींचतान हो सकती है। संभव है कि आपको वहां का उम्मीदवार पसंद न हो। वह आपके घर का झगड़ा है। अरे अंदर जाना था, उंगली दबाए बिना वापस आना था। इतना तो कर देना था। आपका उनसे झगड़ा है, आपकी अंदरूनी लड़ाई है, इस प्रकार जाहिर कर दी आपने? आपने उनके वोट का बहिष्कार कर दिया। ऐसा क्या झगड़ा है आपका? अरे, दिग्गी राजा इतना क्यों डर गए?

उन्होंने आगे कहा, आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते, तो फिर आपको अपने ही क्षेत्र के लोगों से डर क्यों लगा? मोदी ने कहा, कांग्रेस के महामिलावटी लोगों को देश का फर्स्ट टाइम वोटर बड़ी बारीकी से देख रहा है। मोबाइल फोन पर वह दुनिया की सारी खबरों को तलाशता है। वह युवा साथी, जो देश के विकास के लिए वोट करने निकल रहा है, जो 21वीं सदी में भारत की दिशा तय करने के उद्देश्य से वोट डालने के लिए निकल रहा है, उसे आप सिखा रहे हैं कि मतदान करना जरूरी नहीं है! उन्होंने कहा, आपने वोट न डालकर बहुत बड़ा पाप किया है दिग्गी राजा।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है महाकुंभ' 'भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है महाकुंभ'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' की तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त...
सरजापुर में किया जाएगा स्विफ्ट सिटी का निर्माण: एमबी पाटिल
जम्मू-कश्मीर: 2 मामलों में पाकिस्तानी आतंकवादी समेत 7 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
रूस ने इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप पर लगाया प्रतिबंध
लालकृष्ण आडवाणी आईसीयू में भर्ती, सेहत के बारे में आई बड़ी जानकारी
प्रियंका वाड्रा ने वायनाड को राहत पैकेज को लेकर सरकार की आलोचना की
सोशल मीडिया: आत्मप्रचार से दूरी बनाएं