केरल कांग्रेस का आग्रह, वयनाड से लोकसभा चुनाव लड़ें राहुल

केरल कांग्रेस का आग्रह, वयनाड से लोकसभा चुनाव लड़ें राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

पत्तनमतिट्टा/कोट्टायम/भाषा। प्रदेश कांग्रेस ने वयनाड लोकसभा सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है। यह सीट राज्य में पार्टी का गढ़ मानी जाती है। वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को बताया कि राहुल गांधी ने इस अनुरोध पर फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं दी है। एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने पत्तनमतिट्टा जिले में संवाददाताओं से कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी से वयनाड से लड़ने का आग्रह किया है लेकिन उन्होंने प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं की है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मांग कर रहे हैं कि गांधी को किसी दक्षिण भारतीय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए और हमने उनसे वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया है। चांडी ने कहा, उन्होंने अब तक इस अनुरोध पर टिप्पणी नहीं की है। लेकिन हमें उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।

पार्टी केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है और उसने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन वयनाड एवं वडाकरा से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। वहीं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने कोट्टायम में कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया था, जब वह हाल ही में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने केरल आए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए आरोपी को दोषी ठहराने के लिए केवल 'उत्पीड़न' पर्याप्त नहीं: उच्चतम न्यायालय आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए आरोपी को दोषी ठहराने के लिए केवल 'उत्पीड़न' पर्याप्त नहीं: उच्चतम न्यायालय
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि केवल उत्पीड़न किसी को आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध का...
74 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, खूब मिल रहीं बधाइयां
हार का सामना करना भी सिखाएं
संसद में क्यों हो रहा बात का बतंगड़?
बचपन को रखें स्वस्थ और सुरक्षित
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की