डीके शिवकुमार ने टनल रोड परियोजना का विरोध करने पर तेजस्वी सूर्या की आलोचना की

उन्होंने यातायात समस्या को कम करने में तेजस्वी सूर्या और उनकी पार्टी के योगदान के बारे में पूछा

डीके शिवकुमार ने टनल रोड परियोजना का विरोध करने पर तेजस्वी सूर्या की आलोचना की

Photo: DKShivakumar.official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को टनल रोड परियोजना का विरोध करने पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की आलोचना की।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बेंगलूरु में यातायात समस्या को कम करने में तेजस्वी सूर्या और उनकी पार्टी के योगदान के बारे में जानना चाहा।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'किसी को भी (टनल रोड का) विरोध करने दीजिए। मुझे इसकी जरा भी परवाह नहीं है। मैं जानता हूं कि उन्होंने (भाजपा ने) एक जनहित याचिका दायर की है। वे नहीं चाहते कि सरकार फले-फूले और अच्छी छवि बनाए।'

इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कि भाजपा सुरंग सड़क परियोजना का विरोध क्यों कर रही है, शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार कोई भूमि अधिग्रहण नहीं कर रही है, बल्कि क्राइस्ट कॉलेज या विश्वविद्यालय के पास केवल थोड़ी-सी जमीन का उपयोग कर रही है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे वैकल्पिक समाधान के विचार के प्रति भी खुले हैं।

ऐतिहासिक लालबाग को नष्ट किए जाने की आशंका को दूर करने के लिए शिवकुमार ने कहा कि लालबाग को कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि यह भूमिगत मार्ग से ही गुजरेगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया, 'यह (सुरंग सड़क) अंदर जाएगी। एक तरफ, हम अस्थायी रूप से ज़मीन के एक हिस्से का उपयोग करेंगे। (परियोजना पूरी होने के बाद) हम इसे बड़े करीने से पार्क में बदल देंगे। हमें इसे अंदर खोदना होगा। यह काम बाहर नहीं किया जा सकता।'

शिवकुमार ने ज़ोर देकर कहा कि वे किसी भी समय तेजस्वी सूर्या के आगे नहीं झुकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने कार्यकाल में कोई अच्छा काम नहीं कर पाई।  उन्होंने कहा, 'तेजस्वी सूर्या खाली ट्रंक की तरह हैं।'

सूर्या के इस बयान पर कि यह सड़क केवल अमीर लोगों के लिए है, शिवकुमार कुमार ने कहा, 'हाँ, यह अमीरों के लिए है, जिनके पास पैसा है।' उन्होंने तेजस्वी सूर्या से बेंगलूरु के यातायात को सुगम बनाने के लिए एक कार्ययोजना की भी मांग की।

शिवकुमार ने कहा, 'उन्हें हमें एक कार्ययोजना बतानी चाहिए। बेंगलूरु के लिए उनकी क्या कार्ययोजना है?' उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद होने के बावजूद, सूर्या कर्नाटक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 रुपए भी स्वीकृत नहीं करवा पाए।

शिवकुमार ने आरोप लगाया, 'उन्होंने एमपीएलएडी फंड का क्या किया? जब उनकी पार्टी की सरकार थी तो उनकी कार्ययोजना क्या थी? वे यातायात समस्या का समाधान क्यों नहीं कर सके? वे कचरा प्रबंधन के लिए निविदा क्यों नहीं आमंत्रित कर सके? वे सड़क चौड़ी क्यों नहीं कर सके, फ्लाईओवर क्यों नहीं बना सके? वह कुछ नहीं कर सके।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download