बेंगलूरु से पनामा: वैश्विक रोबोटिक्स मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सरकारी स्कूलों के 5 छात्र

रेवा विश्वविद्यालय ने मनाया जश्न

बेंगलूरु से पनामा: वैश्विक रोबोटिक्स मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सरकारी स्कूलों के 5 छात्र

बच्चों के नाम निंगराज, परशुराम, अर्जुन, गौरेश और चंदन हैं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सरकारी स्कूलों के पांच छात्रों को 'फर्स्ट ग्लोबल चैलेंज’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इसे रोबोटिक्स ओलंपिक भी कहा जाता है। इसका आयोजन 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पनामा सिटी में किया जाएगा। 

Dakshin Bharat at Google News
दी गई जानकारी के अनुसार, स्टेम एजुकेशन ट्रस्ट वैश्विक रोबोटिक्स मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए इन छात्रों को भेज रहा है। इस संबंध में रेवा विश्वविद्यालय ने नवाचार और भविष्य के टेक थिंकर्स का जश्न मनाते हुए प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें: हाई लाइफ प्रदर्शनी में नजर आएंगे फैशन और स्टाइल के लेटेस्ट ट्रेंड

इंडिया कोटिएंट के जनरल पार्टनर और स्टेम एजुकेशन ट्रस्ट के सह-संस्थापक गगन गोयल के निर्देशन में इस कार्यक्रम में न सिर्फ इनोवेशन, बल्कि समावेशन का भी जश्न मनाया गया। 

गगन गोयल ने कहा, 'ये बच्चे महीनों से लगातार काम कर रहे हैं। ये सीमित संसाधनों वाले परिवारों से आते हैं। इनकी उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। हमें उम्मीद है कि यह पहल भारत के सरकारी स्कूलों के और भी बच्चों को सपने देखने और नेतृत्व करने में सक्षम बनाएगी।’ 

इन बच्चों के नाम निंगराज, परशुराम, अर्जुन, गौरेश और चंदन हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download