बिहार में राजग सरकार बनने पर एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालेंगे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार के बड़हरिया में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

बिहार में राजग सरकार बनने पर एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालेंगे: अमित शाह

Photo: @BJP4India X account

बड़हरिया/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के बड़हरिया में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सीवान की भूमि राजेंद्र बाबू की भूमि है। आजादी के आंदोलन के प्रमुख नेता रहे राजेंद्र बाबू की इस भूमि को मैं बार-बार प्रणाम करता हूं। इसी भूमि पर महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय ने चंपारण यात्रा के वक्त दौरा किया था। इन सभी को मैं प्रणाम करना करता हूं।

Dakshin Bharat at Google News
अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज को वर्षों तक इस सीवान की भूमि ने सहा है। शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याएं ... इस सीवान ने सहा है। भूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सीवान वालों ने झुकने का नाम नहीं लिया। लालू-राबड़ी राज को समाप्त कर दिया।

अमित शाह ने कहा कि उसी शहाबुद्दीन के बेटे को बैजनाथपुर से लालू यादव ने खुद टिकट देने का काम किया है। मैं आज सीवान वालों से कहने आया हूं कि अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का राज है, सौ शहाबुद्दीन आ जाएं, किसी का बाल भी बांका नहीं कर सकते।

अमित शाह ने कहा कि आज मैं कहने आया हूं कि अभी आपने दीपावली मनाई है, छठ पर्व भी मनाएंगे, मगर सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा। जंगलराज की समाप्ति नीतीश कुमार की देन है। नीतीश ने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है।

अमित शाह ने कहा कि हाल में पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया था। जब केंद्र में सोनिया-लालू की सरकार थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जा रही थी। इस बार मोदी की सरकार थी। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दें। आप लोग बताएं कि घुसपैठियों को यहां से भगाना चाहिए या नहीं? मैं वादा करता हूं कि अभी तो चुनाव आयोग ने एसआईआर किया है, फिर से एक बार राजग सरकार ला दें, एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download