इस सीट पर उपचुनाव के लिए 211 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए!

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर थी

इस सीट पर उपचुनाव के लिए 211 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए!

नामांकन प्रक्रिया मंगलवार मध्य रात्रि के बाद भी जारी रही

हैदराबाद/दक्षिण भारत। जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई और 211 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। यह उपचुनाव 11 नवंबर को होना है।

Dakshin Bharat at Google News
समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर को कुल 117 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए।

कुल 211 उम्मीदवारों द्वारा 321 नामांकन दाखिल किए गए, जिनमें से कुछ ने नामांकन के दो सेट दाखिल किए हैं।

उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के कारण नामांकन प्रक्रिया मंगलवार मध्य रात्रि के बाद भी जारी रही।

कुछ नामांकन ऐसे व्यक्तियों द्वारा दाखिल किये गये थे, जो प्रस्तावित क्षेत्रीय रिंग रोड (आरआरआर) जैसी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित हुए थे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।

नामांकन शेखपेट स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्राप्त किए गए।

यहां जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

इस वर्ष जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ की मृत्यु हो जाने के कारण यह उपचुनाव जरूरी हो गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download