बेंगलूरु को कार्रवाई की ज़रूरत है, बहानेबाज़ी की नहीं: आर अशोक

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर 'टैक्स चोरी' का आरोप लगाया

बेंगलूरु को कार्रवाई की ज़रूरत है, बहानेबाज़ी की नहीं: आर अशोक

Photo: RAshokaBJP FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा नेता आर अशोक ने मंगलवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर 'टैक्स चोरी' का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु को अपने बुनियादी ढांचे की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्रवाई की जरूरत है, न कि बहानेबाजी और धमकी की।

Dakshin Bharat at Google News
विधानसभा में विपक्ष के नेता अशोक ने एक पत्र का हवाला देते हुए सरकार पर हमला बोला, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से हस्तक्षेप करने और ग्रेटर बेंगलूरु अथॉरिटी (जीबीए) को निवासियों से संपत्ति कर नहीं वसूलने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। पत्र में शिकायत की गई है कि उनके इलाके में 'अवैज्ञानिक और अपूर्ण' नागरिक कार्यों के कारण बाढ़ और सड़कों की खराब स्थिति पैदा हुई है।

टैक्स चोरी के आरोप को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोप के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।

अशोक ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'राहुल गांधी, बेंगलूरु का नया नारा है: कांग्रेस टैक्स चोर है!' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार टैक्स वसूल रही है, लेकिन सड़कें नहीं बना रही है या नालियों की मरम्मत नहीं करा रही है।

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की उदासीनता के कारण बेंगलूरु के निवासी तंग आ चुके हैं और मांग कर रहे हैं: यह टैक्स चोरी बंद करें!'

अशोक ने कहा कि भारत के इतिहास में यह अभूतपूर्व है, जहां नागरिक मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कह रहे हैं- 'जब तक आप हमारा पैसा चुराना बंद नहीं करते, तब तक हमारे टैक्स को इकट्ठा करना बंद करें!'

उन्होंने कहा, 'बेंगलूरु को कार्रवाई की जरूरत है, बहानेबाजी और धमकी की नहीं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download