बिहार चुनाव: कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

अब तक 60 नामों की हुई घोषणा

बिहार चुनाव: कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, जिससे पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 60 हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
कांग्रेस की सूची मध्य रात्रि के बाद घोषित की गई, जबकि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक समझौता नहीं हो पाया है, क्योंकि गठबंधन के दो मुख्य घटक राजद और कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बन पाई है।

छह उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, कांग्रेस ने वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबीदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा (एससी) से विनोद चौधरी को मैदान में उतारा है।

चुनावी राज्य बिहार में रविवार को इंडि गठबंधन में दरारें स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगीं, जब राजद और कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने नेतृत्व पर टिकटों की बिक्री का आरोप लगाया।

दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार है। कांग्रेस और राजद ने पार्टी चिह्नों का वितरण जारी रखा है।

कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें राज्य इकाई के प्रमुख राजेश राम को कुटुम्बा सीट से और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा से मैदान में उतारा गया था।

इसके बाद शुक्रवार को पार्टी ने घोषणा करते हुए जाले से ऋषि मिश्रा को मैदान में उतारा। पार्टी ने शनिवार को पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download