पाक की हर इंच ज़मीन ब्रह्मोस की रेंज में, 'ऑपरेशन सिंदूर' तो बस एक ट्रेलर था: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

पाक की हर इंच ज़मीन ब्रह्मोस की रेंज में, 'ऑपरेशन सिंदूर' तो बस एक ट्रेलर था: राजनाथ सिंह

Photo: @myogiadityanath X account

लखनऊ/दक्षिण भारत। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की हर इंच जमीन ब्रह्मोस की रेंज में है और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कुछ हुआ, वह तो बस एक ट्रेलर था।

Dakshin Bharat at Google News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यहां ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस भारतीय सशस्त्र बलों का एक प्रमुख स्तंभ बन गई है तथा इसने देश के इस विश्वास को मजबूत किया है कि यह अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित अपने नए एकीकरण और परीक्षण केंद्र से मिसाइल प्रणाली के पहले बैच का सफलतापूर्वक उत्पादन किया है।

बयान में कहा गया कि यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे (यूपीडीआईसी) के लिए एक मील का पत्थर है, बल्कि रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने के भारत के संकल्प को भी नई ऊर्जा देगी।

इस अत्याधुनिक ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में मिसाइल एकीकरण, परीक्षण और अंतिम गुणवत्ता जांच के लिए सभी आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं। इसका उद्घाटन 11 मई को किया गया था। यहां सफल परीक्षण के बाद, मिसाइलों को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा तैनाती के लिए तैयार किया जाता है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download