'बड़ा दिल दिखाने के लिए भाजपा-जद (यू) को धन्यवाद'- सीट बंटवारे पर बोले चिराग पासवान

उन्होंने कहा कि राजग 'ऐतिहासिक जीत' हासिल करेगा

'बड़ा दिल दिखाने के लिए भाजपा-जद (यू) को धन्यवाद'- सीट बंटवारे पर बोले चिराग पासवान

Photo: ichiragpaswan FB Page

पटना/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जद (यू) और भाजपा को विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे में उनकी लोजपा (रामविलास) सहित छोटे राजग सहयोगियों को शामिल करने में 'बड़ा दिल दिखाने' के लिए धन्यवाद दिया।

Dakshin Bharat at Google News
चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जो गुरुवार से शहर में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजग 'ऐतिहासिक जीत' हासिल करेगा और विपक्षी इंडि गठबंधन पर उसके घटकों के बीच कथित अंदरूनी कलह का जिक्र किया।

हाजीपुर से सांसद ने कहा, 'हम किसी खास संख्या में सीटों के लिए नहीं लड़ रहे थे। हम केवल उन जगहों से चुनाव लड़ना चाहते थे जहां हमारी मजबूत उपस्थिति थी। मैं भाजपा और जद (यू) का शुक्रगुजार हूं। दोनों ने राजग के सीट बंटवारे में बड़ा दिल दिखाया है।'

भाजपा और जद (यू) दोनों को 101-101 सीटें मिली हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को छह-छह सीटें आवंटित की गई हैं।

पासवान ने बिहार में 'महागठबंधन' के बारे में कहा कि 'विपक्षी गठबंधन सहयोगियों के बीच बहुत अधिक अंदरूनी कलह है।'

उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव चेहरा हैं या नहीं, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। राजद, कांग्रेस और वाम दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी तरह तैयार है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download