बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, पटना में नीतीश से मुलाकात की

101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, पटना में नीतीश से मुलाकात की

Photo: BJP X account

पटना/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जो चुनावी राज्य बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा सूत्रों ने बताया कि यह शाह और जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार के बीच शिष्टाचार मुलाकात थी।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ शाह ने यहां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 1 अण्णे मार्ग पर नीतीश कुमार से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बैठक में दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा सहित जद (यू) के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है।

अमित शाह सारण में अमनौर और तरैया विधानसभा सीटों पर राजग उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवियों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार शाम को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमित शाह का स्वागत किया था।

राजग ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। भाजपा और जनता दल (यू) 101-101 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download