बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद, राजग को होगा फायदा: रामदास अठावले

महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद, राजग को होगा फायदा: रामदास अठावले

Photo: @RamdasAthawale X account

नागपुर/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को दावा किया कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद है और अगर इसके घटक दल अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का फैसला करते हैं तो इससे राजग को ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी।

Dakshin Bharat at Google News
अठावले यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे। 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनने के सवाल पर अठावले ने दावा किया कि सीटों को लेकर गठबंधन में विवाद है।

सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा, 'अगर वे किसी समझौते पर पहुंचते हैं तो यह अच्छा होगा। लेकिन अगर वे आम सहमति पर नहीं पहुँचते हैं और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ते हैं, तो इससे हमें (राजग) फायदा होगा क्योंकि हम ज़्यादा सीटें जीतेंगे। हमारा मानना ​​है कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और राजग अगली सरकार बनाएगा।'

महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं।

अठावले ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-अठावले (आरपीआई-ए) की बिहार में कुछ उपस्थिति है, लेकिन वह उधर एक छोटी पार्टी है। उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए सीटें पाने की कोशिश भी नहीं की। हालांकि, हम राजग का समर्थन करेंगे और मैं वहां उसके लिए प्रचार भी करूंगा।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download