बड़बोले ट्रंप को रूस का जवाब- भारत से 5 लाख मीट्रिक टन खरीदेगा यह चीज

'समग्र द्विपक्षीय व्यापार संबंध बढ़ रहे हैं'

बड़बोले ट्रंप को रूस का जवाब- भारत से 5 लाख मीट्रिक टन खरीदेगा यह चीज

Photo: kremlin website

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ रूस के ऊर्जा संबंध नई दिल्ली के राष्ट्रीय हितों के अनुरूप हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि समग्र द्विपक्षीय व्यापार संबंध बढ़ रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
अलीपोव की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के कुछ घंटों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगी।

जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या ट्रंप की टिप्पणी के मद्देनजर भारत, रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा, तो राजदूत ने कहा, 'इस सवाल का जवाब भारत सरकार को देना है।'

वहीं, रूस के फाइटोसैनिटरी निगरानीकर्ता ने कहा कि रूस, भारत से पांच लाख मीट्रिक टन तक केले का आयात कर सकता है।

रोसेलखोज्नादजोर, फाइटोसैनिटरी निगरानी संस्था जो विदेशों से कृषि उत्पादों के आयात को मंजूरी देती है, ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारत रूसी बाजार में केले की आपूर्ति बढ़ा सकता है।

इसमें कहा गया है कि रूस प्रतिवर्ष लगभग 300,000-500,000 मीट्रिक टन भारतीय केले स्वीकार करने के लिए तैयार है।

रोसेलखोज्नादज़ोर प्रेस सेवा के अनुसार, इसके प्रमुख सर्गेई डंकवर्ट ने भारतीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।

दोनों पक्षों ने भारत से रूस को समुद्री उत्पादों सहित कृषि उत्पादों की पारस्परिक आपूर्ति बढ़ाने के अवसरों के साथ-साथ देश के बाजार में अन्य भारतीय फलों और सब्जियों की पहुंच बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download