जीएसटी दरों में कटौती से उद्योगपतियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा हुई हैं: डॉ. एल मुरुगन
डॉ. मुरुगन ने अन्नूर में उद्योगपतियों के साथ बैठक में भाग लिया
Photo: @DrLMurugan X account
अन्नूर/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने रविवार को अन्नूर में उद्योगपतियों के साथ आयोजित बैठक में भाग लिया। उन्होंने जीएसटी कटौती से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. एल मुरुगन ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'मुझे आज अन्नूर क्षेत्र में उद्योगपतियों के साथ आयोजित बैठक में भाग लेकर बहुत खुशी हो रही है।'उन्होंने कहा, 'हाल में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश की जनता को 'दिवाली उपहार' के रूप में जीएसटी दरों में कटौती की है। इससे उद्योगपतियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां निर्मित हुई हैं।'
मंत्री ने कहा, 'इस बात पर विस्तार से चर्चा करने का अवसर मिला है कि हमारी केंद्र सरकार सदैव उद्योगपतियों का सहयोग करेगी।'
बता दें कि केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी में बड़े सुधार लागू कर दिए हैं। इन्हें जीएसटी 2.0 कहा जा रहा है। इससे जीएसटी की मुख्य दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रह गई हैं। दैनिक उपभोग की कई चीजें या तो 5 प्रतिशत स्लैब में आ गई हैं या उन्हें जीएसटी से पूरी तरह छूट दी गई है। त्योहारी सीजन में चीजें सस्ती होने से आम लोगों को राहत मिली है।


