अफगानिस्तान ने किया दावा- '58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया'
' सीमा पर रातभर की गई कार्रवाई'
Photo: ISPROfficial1 FB Page
काबुल/दक्षिण भारत। अफगानिस्तान ने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है। उसने रविवार को कहा कि सीमा पर रातभर की गई कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। अफगानिस्तान ने यह कार्रवाई अपने क्षेत्र और हवाई क्षेत्र में बार-बार हो रहे उल्लंघन के जवाब में की है।
इस हफ़्ते की शुरुआत में, अफ़ग़ान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और देश के पूर्वी हिस्से में एक बाज़ार पर बमबारी का आरोप लगाया था। पाकिस्तान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी।तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान बलों ने 25 पाकिस्तानी सेना चौकियों पर कब्जा कर लिया है, 58 सैनिक मारे गए हैं और 30 अन्य घायल हुए हैं।
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को अफगानिस्तान द्वारा की गई कार्रवाई को 'उकसावा' बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने हमले का 'कड़ा' जवाब देने का संकल्प लिया।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इसे अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन और हवाई क्षेत्र के बार-बार उल्लंघन का बदला बताया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शहबाज शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान की रक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हर उकसावे का जवाब मजबूत और प्रभावी तरीके से दिया जाएगा।' उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान अधिकारियों पर 'आतंकवादी तत्वों' को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का आरोप लगाया।
जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान की सभी आधिकारिक सीमाओं और वास्तविक सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अवैध गतिविधियों को काफी हद तक रोक दिया गया है।
तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अगर फिर से अफ़ग़ानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया गया तो सशस्त्र बल सीमाओं की रक्षा करने और कड़ा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


