उत्तर कर्नाटक: बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सिद्दरामय्या ने दिए जरूरी निर्देश
कहा- 'लोगों और पशुओं के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए'
Photo: @siddaramaiah X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कलबुर्गी जिले में भारी बारिश और महाराष्ट्र के उजनी एवं नीरा जलाशयों से कृष्णा नदी में बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण भीमा नदी के तट पर और बेनेटोरा में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा, राज्य सरकार की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश तथा कलबुर्गी जिला कलेक्टर को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए कहा है। उन्होंने आवश्यक बचाव और राहत कार्य करने का निर्देश भी दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर कर्नाटक के कई जिलों में व्याप्त बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। इनके अनुसार, जिला कलेक्टरों और जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए और तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रभारी सचिवों को तत्काल जिले का दौरा कर स्थिति का आकलन करना चाहिए तथा जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीण विकास विभाग के सचिवों और जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को साइट का दौरा करना चाहिए।
सिद्दरामय्या ने कहा कि लोगों और पशुओं के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और सभी जरूरी एहतियाती उपाय किए जाने चाहिएं। पीड़ितों के लिए देखभाल केन्द्र तथा पशुओं के लिए जरूरी चारे सहित अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराए जाने चाहिएं।


