अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीरें देखकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह रही प्रतिक्रिया
उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

फोटो: DBR
लंदन/दक्षिण भारत। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने को 'विनाशकारी' बताया है।
अहमदाबाद हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे।स्टार्मर ने एक बयान में कहा, 'कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन जा रहे विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य विनाशकारी है।'
उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, मुझे उसकी जानकारी दी जा रही है तथा इस अत्यंत दु:खद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।'
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने प्रभावित लोगों के प्रति सोशल मीडिया पर समर्थन व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, 'भारत के अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। ब्रिटेन, भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्यों का तत्काल पता लगाने और सहायता उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है।'
यूके विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि वह भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तथ्यों को तत्काल स्थापित करने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। इसने वाणिज्य दूतावास सहायता के लिए एक संपर्क नंबर जारी किया।
एफसीडीओ की यात्रा सलाह में कहा गया है, 'हमें अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की जानकारी है। ब्रिटेन, भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों का पता लगाने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।'
इसमें आगे कहा गया है, 'जिन ब्रिटिश नागरिकों को कांसुलरी सहायता की जरूरत है या जिन्हें अपने मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है, वे 020 7008 5000 पर कॉल कर सकते हैं।'