अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर आया एयर इंडिया के चेयरमैन का बयान, किया यह जरूरी ऐलान

हादसे पर गहरा दु:ख जताया

अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर आया एयर इंडिया के चेयरमैन का बयान, किया यह जरूरी ऐलान

Photo: AirIndia FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का भी बयान आया है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दु:ख जताया है। टाटा ग्रुप के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'मैं अत्यंत दुःख के साथ यह पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा, 'हमारी गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी परिवारों और प्रियजन के साथ हैं। इस समय हमारा पहला ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने पर है।'

एन चंद्रशेखरन, 'हम घटनास्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने तथा प्रभावित लोगों को सभी जरूरी सहायता और देखभाल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे हमें और ज्यादा सत्यापित जानकारी मिलेगी, आगे की जानकारी साझा की जाएगी। एक इमरजेंसी सेंटर सक्रिय कर दिया गया है। जानकारी चाहने वाले परिवारों के लिए सपोर्ट टीम बनाई गई है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download