भारत में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 6,000 के पार
केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 48 घंटों में 769 नए संक्रमण के साथ भारत में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 6,000 का आंकड़ा पार कर गई है।
मंत्रालय के अनुसार, केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बढ़ते कोविड मामलों के कारण केंद्र सुविधा-स्तर की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल कर रहा है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड के 6,133 सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटों में छह और मौतें हुई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ज़्यादातर मामले हल्के हैं और घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।
इस साल जनवरी से अब तक देश में 65 मौतें हो चुकी हैं। 22 मई को देश में कुल 257 सक्रिय मरीज थे।
कोविड की स्थिति और तैयारियों के उपायों का मूल्यांकन करने के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में 2 और 3 जून को तकनीकी समीक्षा बैठकों की एक शृंखला आयोजित की गई।
बैठक में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपातकालीन प्रबंधन प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, दिल्ली स्थित केन्द्रीय सरकारी अस्पतालों तथा सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
आधिकारिक सूत्रों ने 4 जून को बताया कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य और जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) पर बारीकी से नजर रख रही हैं।