धमकी भरे फोन आए, ऐसे लोगों का पता लगाने को पुलिस से कहा: सिद्दरामय्या
मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के संबंध में सवाल उठाए

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
मंड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें धमकी भरे फोन आए हैं और उन्होंने पुलिस से इसके पीछे के लोगों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
सिद्दरामय्या ने यहां विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर को कथित तौर पर धमकी भरे फोन आने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा, 'मुझे भी धमकी भरे फोन आते हैं, क्या करें? हमने पुलिस को सूचित कर दिया है। हमने पुलिस से कहा है कि वे धमकी भरे फोन करने वालों को खोजें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। हां, मुझे भी (धमकी भरे फोन) आए हैं।'मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मंगलूरु में सुहास शेट्टी की हत्या में शामिल अपराधियों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।
सिद्दरामय्या ने कहा कि उन्हें अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चला है। उन्होंने कहा, 'उसे (शेट्टी को) ... कहा जाता था। इसकी जांच होनी चाहिए। हत्या के बाद मैंने कल पुलिस से बात की और हमने एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) को मंगलूरु भेजा है।'
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'यह पूर्वनियोजित है या नहीं, अभी पता नहीं चल पाया है। जांच पूरी होने के बाद ही इसका पता चल पाएगा। भाजपा हमेशा राजनीति करने के लिए ऐसी घटनाओं की तलाश में रहती है।'
पहलगाम आतंकवादी हमला, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, को लेकर भाजपा से सवाल करते हुए सिद्दरामय्या ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां गए थे, 'क्या यह सुरक्षा चूक नहीं है?'
उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया कि जिस स्थान पर आतंकवादी हमला हुआ, वहां एक भी पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। अगर वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था, तो इसका क्या मतलब है? सैकड़ों पर्यटक वहां जाते हैं, क्या ऐसी जगह पर पुलिस मौजूद नहीं होनी चाहिए?'
About The Author
Related Posts
Latest News
