धमकी भरे फोन आए, ऐसे लोगों का पता लगाने को पुलिस से कहा: सिद्दरामय्या

मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के संबंध में सवाल उठाए

धमकी भरे फोन आए, ऐसे लोगों का पता लगाने को पुलिस से कहा: सिद्दरामय्या

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

मंड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें धमकी भरे फोन आए हैं और उन्होंने पुलिस से इसके पीछे के लोगों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Dakshin Bharat at Google News
सिद्दरामय्या ने यहां विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर को कथित तौर पर धमकी भरे फोन आने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा, 'मुझे भी धमकी भरे फोन आते हैं, क्या करें? हमने पुलिस को सूचित कर दिया है। हमने पुलिस से कहा है कि वे धमकी भरे फोन करने वालों को खोजें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। हां, मुझे भी (धमकी भरे फोन) आए हैं।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मंगलूरु में सुहास शेट्टी की हत्या में शामिल अपराधियों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।

सिद्दरामय्या ने कहा कि उन्हें अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चला है। उन्होंने कहा, 'उसे (शेट्टी को) ... कहा जाता था। इसकी जांच होनी चाहिए। हत्या के बाद मैंने कल पुलिस से बात की और हमने एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) को मंगलूरु भेजा है।'

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'यह पूर्वनियोजित है या नहीं, अभी पता नहीं चल पाया है। जांच पूरी होने के बाद ही इसका पता चल पाएगा। भाजपा हमेशा राजनीति करने के लिए ऐसी घटनाओं की तलाश में रहती है।'

पहलगाम आतंकवादी हमला, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, को लेकर भाजपा से सवाल करते हुए सिद्दरामय्या ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां गए थे, 'क्या यह सुरक्षा चूक नहीं है?'
 
उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया कि जिस स्थान पर आतंकवादी हमला हुआ, वहां एक भी पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। अगर वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था, तो इसका क्या मतलब है? सैकड़ों पर्यटक वहां जाते हैं, क्या ऐसी जगह पर पुलिस मौजूद नहीं होनी चाहिए?'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला