एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने प्रशिक्षण कमान के एओसी-इन-सी का पदभार संभाला
वायुसेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हैं तेजिंदर सिंह

उनके पास 4,500 घंटों से ज्यादा उड़ान का अनुभव है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार संभाला। इसके बाद एयर मार्शल ने प्रशिक्षण कमान युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र तेजिंदर सिंह को 13 जून, 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में नियुक्त किया गया था। वे 'ए' श्रेणी के योग्यता प्राप्त उड़ान प्रशिक्षक हैं, जिनके पास 4,500 घंटों से ज्यादा उड़ान का अनुभव है। वे रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।उन्होंने एक लड़ाकू स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख लड़ाकू बेस की कमान संभाली है तथा जम्मू-कश्मीर में एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रह चुके हैं।
उनकी विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों में कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायुसेना मुख्यालय में एयर कमोडोर (कार्मिक अधिकारी-1), मुख्यालय आईडीएस में एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, वित्तीय (योजना), एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सुरक्षा), वायुसेना संचालन (आक्रामक) और एसीएएस ऑप्स (रणनीति) के सहायक प्रमुख और शिलांग, मेघालय में पूर्वी वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी का पद शामिल है।
अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले, वे वायुसेना मुख्यालय (वीबी) में वायुसेना के उप प्रमुख थे। उनकी सराहनीय सेवाओं के सम्मान में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा साल 2007 में वायुसेना पदक और साल 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।
About The Author
Related Posts
Latest News
