अहमदाबाद और सूरत में बड़ी कार्रवाई, 1,000 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी हिरासत में लिए गए

गुजरात पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई

अहमदाबाद और सूरत में बड़ी कार्रवाई, 1,000 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी हिरासत में लिए गए

Photo: Google Map

अहमदाबाद/दक्षिण भारत। अहमदाबाद और सूरत में तलाशी अभियान के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 1,000 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है। उनके निर्वासन के लिए प्रयास जारी हैं। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
अहमदाबाद में कम से कम 890 बांग्लादेशियों और सूरत में 134 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया, जिसे मंत्री ने गुजरात पुलिस द्वारा अब तक की अपनी तरह की सबसे बड़ी कार्रवाई करार दिया।

सांघवी ने गुजरात में रह रहे अवैध प्रवासियों को चेतावनी दी कि वे अपनी इच्छा से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा उन्हें पकड़ लिया जाएगा और निर्वासित कर दिया जाएगा।

उन्होंने अवैध प्रवासियों को आश्रय देने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

सांघवी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद सूरत में संवाददाताओं से कहा, 'अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ने में ऐतिहासिक सफलता मिली है। अहमदाबाद पुलिस ने 890 और सूरत पुलिस ने 134 अवैध प्रवासियों को पकड़ा है। यह राज्य में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ गुजरात पुलिस का सबसे बड़ा अभियान है।'

उन्होंने कहा कि बंदियों ने गुजरात आने से पहले भारत के विभिन्न हिस्सों में रहने के लिए पश्चिम बंगाल से प्राप्त फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था।

मंत्री ने कहा, 'इनमें से कई लोग मादक पदार्थ तस्करी और मानव तस्करी में संलिप्त हैं। जैसा कि हमने देखा कि हाल में गिरफ्तार किए गए चार बांग्लादेशियों में से दो अलकायदा के स्लीपर सेल में काम करते थे। इन बांग्लादेशियों की पृष्ठभूमि और गुजरात में उनकी गतिविधियों की जांच की जाएगी।'

उन्होंने कहा कि 'उनके निर्वासन की सभी प्रक्रियाएं यथाशीघ्र पूरी करने के लिए व्यवस्था की गई है।'

उन्होंने कहा, 'हम उन फर्जी दस्तावेजों की भी जांच करेंगे जिनका इस्तेमाल उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों और गुजरात तक पहुंचाने के लिए किया और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download