उपराष्ट्रपति धनखड़ एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
धनखड़ को रात करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया

Photo: jdhankhar1 Instagram account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार तड़के यहां एम्स में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।
73 वर्षीय धनखड़ को रात करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया।उपराष्ट्रपति को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया था।
रिपोर्टों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। बताया गया कि डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है।
बता दें कि धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव किठाना में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ से पूरी की थी। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से बीएससी और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की थी।
धनखड़ ने साल 1989 से 1991 तक 9वीं लोकसभा के दौरान जनता दल के सदस्य के रूप में झुंझुनू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।