ट्रंप ने यूएस एड पर फिर हमला बोला, दावा किया- भारत को चुनाव में मदद के लिए इतने डॉलर दिए!
ट्रंप ने भारत पर अमेरिका का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया

Photo: @POTUS X account
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि बाइडन प्रशासन ने भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 18 मिलियन अमरीकी डॉलर का वित्त पोषण आवंटित किया है। हालांकि उन्होंने तर्क दिया कि देश को इस धन की जरूरत नहीं है।
उन्होंने यह टिप्पणी शनिवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में दिए भाषण के दौरान की, जिसमें उन्होंने भारत को मतदान के लिए 21 मिलियन अमरीकी डॉलर का वित्त पोषण आवंटित करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएस एड) पर बार-बार हमला किया।अपने भाषण में ट्रंप ने भारत पर अमेरिका का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, 'भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 18 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। आखिर क्यों? क्यों न हम पुराने मतपत्रों का इस्तेमाल करें और उन्हें चुनावों में मदद करने दें, है न? मतदाता पहचान पत्र। क्या यह अच्छा नहीं होगा? हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है।'
ट्रंप ने कहा, 'वे हमारा बहुत अच्छा फायदा उठाते हैं। दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक ... हमने वहां 200 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और फिर हम उन्हें चुनाव में मदद के लिए बहुत सारा पैसा दे रहे हैं।'
ट्रंप ने बांग्लादेश को 29 मिलियन डॉलर देने के लिए यूएस एड की आलोचना की। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, '29 मिलियन डॉलर का इस्तेमाल राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने और उनकी मदद करने के लिए किया जाता है, ताकि वे बांग्लादेश में कट्टरपंथी वामपंथी कम्युनिस्ट को वोट दे सकें।'
About The Author
Related Posts
Latest News
