सिद्दरामय्या ने जल जीवन मिशन को लेकर भाजपा की आलोचना की

मुख्यमंत्री ने वी सोमन्ना पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे 'झूठ फैला रहे हैं'

सिद्दरामय्या ने जल जीवन मिशन को लेकर भाजपा की आलोचना की

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने जल जीवन मिशन के संबंध में राज्य के लिए घोषित धनराशि जारी नहीं करके 'कर्नाटक के साथ विश्वासघात' किया है।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे 'झूठ फैला रहे हैं'।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोमन्ना ने लोकसभा को बताया कि जेजेएम के तहत कर्नाटक को 28,623 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जबकि राज्य ने 11,760 करोड़ रुपए खर्च किए।

सिद्दरामय्या ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'केंद्रीय मंत्री सोमन्ना कर्नाटक में जल जीवन मिशन को केंद्र सरकार द्वारा जानबूझकर नुकसान पहुंचाने को छिपाने के लिए झूठ बोल रहे हैं!'

सिद्दरामय्या ने आगे कहा कि जेजेएम (राज्य में) के लिए कुल आवंटन 49,262 करोड़ रुपए था और इसमें केंद्र का हिस्सा 26,119 करोड़ रुपए और राज्य का हिस्सा 23,142 करोड़ रुपए था।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, 'केंद्र द्वारा जारी प्रत्येक रुपया कर्नाटक द्वारा पूरी तरह से उपयोग किया गया है, लेकिन मोदी सरकार लगातार राशि रोक रही है और कर्नाटक को उसका उचित हिस्सा देने से इन्कार कर रही है।'

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी केंद्र की उपेक्षा जारी रहेगी।

सिद्दरामय्या ने कहा, 'केंद्र ने 3,804 करोड़ रुपए आवंटित किए, लेकिन मात्र 570 करोड़ रुपए जारी किए। कई पत्र लिखने के बावजूद कोई और राशि जारी नहीं की गई। दूसरी ओर कर्नाटक ने 7,652 करोड़ रुपए के आवंटन के मुकाबले अपने बजट से 4,977 करोड़ रुपए जारी किए हैं।'

उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ कर्नाटक की बात नहीं है - भाजपा की विफलता राष्ट्रीय स्तर पर है!'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन