दिल्ली चुनाव: राष्ट्रपति मुर्मू, जयशंकर, राहुल गांधी, आतिशी समेत इन लोगों ने डाला वोट

'आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है'

दिल्ली चुनाव: राष्ट्रपति मुर्मू, जयशंकर, राहुल गांधी, आतिशी समेत इन लोगों ने डाला वोट

Photo: @rashtrapatibhvn X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने पर शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे।

Dakshin Bharat at Google News
वोट डालने वाले अन्य प्रमुख नेताओं में उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज शामिल थे।

सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद 'आप' के ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज, भाजपा के करावल नगर से उम्मीदवार कपिल मिश्रा, कांग्रेस के नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित और कालकाजी से उम्मीदवार अलका लांबा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उपराज्यपाल सक्सेना ने वोट डालने के बाद कहा, 'यह लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सभी दिल्लीवासियों से इस उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है।'

जयशंकर ने कहा, 'मैं हमेशा से ही सुबह जल्दी मतदान करने वाला व्यक्ति रहा हूं, दिल्ली का मतदाता हूं। लोग बदलाव के मूड में हैं।'

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी ने वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, 'यह चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है। यह काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है।'

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मैंने बेहतर दिल्ली और लोगों के बेहतर जीवन के लिए अपना वोट दिया है। मैं मतदाताओं से बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए वोट देने की अपील करता हूं।'

बता दें कि राजधानी में करीब 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जहां सत्तारूढ़ आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

जहां 'आप' फिर सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं भाजपा और कांग्रेस को दिल्ली में उभरने की उम्मीद है।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के 13,766 मतदान केंद्रों पर 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download