आशापुरा माताजी पाट महोत्सव पर भंडारी भाईपा का वार्षिक स्नेहमिलन संपन्न

56 भाेग अर्पण हेतु तीन प्रदक्षिणाएँ देकर मंदिर में प्रविष्ट हुए

आशापुरा माताजी पाट महोत्सव पर भंडारी भाईपा का वार्षिक स्नेहमिलन संपन्न

ट्रस्ट अध्यक्ष मदनलाल भंडारी ने स्वागत भाषण देते हुए सभी का सम्मान किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के आशापुरा माताजी भंडारी जैन ट्रस्ट द्वारा आयाेजित 26वां भंडारी भाईपा स्नेहमिलन बसंत पंचमी पर श्रद्धा और उल्लास के साथ आशापुरा माता धाम में मनाया गया। मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर विशेष हवन-पूजन का आयाेजन किया गया। 

Dakshin Bharat at Google News
भक्ताें ने विनायकजी काे भाेग, श्री खेतलाजी काे भाेग एवं श्री आशापुरा माताजी के 56 भाेग अर्पण हेतु तीन प्रदक्षिणाएँ देकर मंदिर में प्रविष्ट हुए। मंदिर में सुबह आयाेजित भक्ति संध्या में श्रद्धालु भक्ति रस में सराबाेर रहे।

इस दाैरान ट्रस्ट द्वारा आशापुरा धाम के 12 महीने की अष्टप्रकारी पूजा का चढ़ावा बाेला गया, जिसमें भंडारी परिवाराें ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तत्पश्चात श्री विनायकजी, श्री खेतलाजी एवं श्री आशापुरा माताजी काे विशेष आरती और भाेग अर्पित किया गया। 

विशेष रूप से 56 भाेग अर्पण के साथ भक्ति गीताें की प्रस्तुति हुई एवं 108 दीपाें से माता की महाआरती का आयाेजन हुआ। समस्त श्रद्धालुओं काे रक्षा पाेटली एवं प्रसादी का वितरण किया गया। प्रातःकालीन भजन संध्या सुनील परमार एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की गई। हवनपूजन का विधिवत संचालन निरंजन पंडितजी एवं उनकी टीम द्वारा संपन्न हुआ। 

चढ़ावे के संचालन की जिम्मेदारी विनाेद भंडारी एवं पारस भंडारी ने निभाई। दाेपहर में भंडारी भाइपा स्नेहमिलन समाराेह आरंभ हुआ। ट्रस्ट अध्यक्ष मदनलाल भंडारी ने स्वागत भाषण देते हुए सभी का सम्मान किया।

काेषाध्यक्ष निर्मल भंडारी ने वित्तीय रिपाेर्ट प्रस्तुत की, जबकि पारस भंडारी ने आशापुरा धाम की गतिविधियाें एवं आगामी याेजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। समाराेह में तपस्वियाें एवं भाेजनशाला लाभार्थियाें का सम्मान किया गया। लकी ड्राॅ के माध्यम से विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल में 11 नए ट्रस्टी शामिल हुए एवं कुछ ट्रस्टी आजीवन से संस्थापक ट्रस्टी बने। महिला मंडल एवं युवा मंडल के सदस्याें ने व्यवस्था संभाली। ट्रस्ट मंडल के सदस्याें ने समर्पण भाव से सहयाेग देकर इस आयाेजन काे सफल बनाया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download