जेबीएन वी-प्रेन्याेर्स की सदस्याओं ने फैब्रिक व्यवसाय के बारे में जाना
नीलम सांड ने अपने व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी
By News Desk
On

सभी सदस्याओं काे उपहार दिए
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीताे के जेबीएन वी-प्रेन्याेर्स रेफरल समूह द्वारा व्यावसायिक दर्शन का आयाेजन किया गया, जिसे तहत रेफरल लीड नीलम सांड ने अपने कार्यालय जयनगर के मनाेरंजन फैब्रिक्स में आयाेजित किया।
इस आयाेजन में जेबीएन के कुल 17 सदस्य, लेडीज विंग साउथ की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता गांधी और जेएलडब्ल्यू की सदस्य निशा जैन की उपस्थिती रहीं।नीलम सांड ने अपने व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि मनाेरंजन फैब्रिक्स प्रतिष्ठान तीन दशकाें से भी अधिक पुराना है।
उन्हाेंने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में 50 से लेकर 10 हजार रुपए मीटर के फैब्रिक्स विभिन्न डिज़ाइनाें, रंगाें और गुणवत्ता में उपलब्ध है। उन्हाेंने अपने व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नीलम सांड ने सभी सदस्याओं काे उपहार दिए। रेफरल लीड लताशा भंडारी और रेफरल सेक्रेटरी ज्याेति काेचट्टा ने नीलम सांड काे धन्यवाद दिया।
About The Author
Related Posts
Latest News

10 Jul 2025 19:13:31
Photo: JMScindia FB Page