बीदर: लुटेरों ने 2 सुरक्षा गार्डों की हत्या कर एटीएम में रखे 93 लाख रु. लूटे

मृतकों की पहचान गिरि वेंकटेश और शिवा काशीनाथ के रूप में की गई

बीदर: लुटेरों ने 2 सुरक्षा गार्डों की हत्या कर एटीएम में रखे 93 लाख रु. लूटे

वे सीएमएस एजेंसी के कर्मचारी थे

बीदर/दक्षिण भारत। बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय शहर बीदर में एसबीआई एटीएम में पैसे भरने के लिए रखे गए 93 लाख रुपए लूटने से पहले दो सुरक्षा गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने मृतकों की पहचान गिरि वेंकटेश और शिवा काशीनाथ के रूप में की है। वे सीएमएस एजेंसी के कर्मचारी थे। उन्होंने बताया कि कर्मचारी सुबह 11.30 बजे नकदी भरने के लिए व्यस्त शिवाजीचौक स्थित एटीएम पर आए थे।

सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने अपराध को अंजाम देने के लिए आठ राउंड फायरिंग की।

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास की सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दी।

पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download