अतुल सुभाष के पिता को बहू की हिरासत के बारे में उच्चतम न्यायालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया

न्यायालय अतुल की मां द्वारा अपने पोते की कस्टडी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है

अतुल सुभाष के पिता को बहू की हिरासत के बारे में उच्चतम न्यायालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया

Photo: Social Media

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले महीने आत्महत्या कर चुके इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता को निर्देश दिया है कि वे मामले में आरोपी और उनकी (अतुल की) अलग रह रही पत्नी निकिता की न्यायिक हिरासत के बारे में उच्चतम न्यायालय को सूचित करें।

Dakshin Bharat at Google News
उच्चतम न्यायालय वर्तमान में अतुल की मां द्वारा अपने नाबालिग पोते की कस्टडी की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

न्यायमूर्ति हेमंत चंदनगौदर ने निकिता की याचिका के जवाब में यह अंतरिम आदेश पारित किया, जिसमें उसकी गिरफ्तारी की वैधता और उसके पति की मृत्यु के बाद उसके खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को चुनौती दी गई थी।

निकिता के वकील भरत कुमार ने दलील दी कि उसकी गिरफ़्तारी गैरकानूनी थी, क्योंकि पुलिस ने उसे हिरासत में रखने के लिए आधार नहीं दिए। उन्होंने उसके लिए अंतरिम ज़मानत की भी मांग की, जिसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया कि शीर्ष न्यायालय में अपना बचाव करने की ज़रूरत है।

हालांकि राज्य लोक अभियोजक-द्वितीय विजयकुमार माजगे ने जांच का ब्योरा देने के लिए 6 जनवरी तक का समय मांगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु केंद्रीय जेल में खामियों की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी: जी परमेश्वर बेंगलूरु केंद्रीय जेल में खामियों की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी: जी परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
फरीदाबाद: कश्मीरी डॉक्टर गिरफ्तार, 360 किग्रा से ज्यादा विस्फोटक और हथियार बरामद
हवाईअड्डे पर नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना
साल 2026 का विधानसभा चुनाव जीतने पर प. बंगाल में टाटा समूह को वापस लाएगी भाजपा: सुवेंदु अधिकारी
फेक न्यूज का जंजाल
आरएसएस के पंजीकरण के संबंध में मोहन भागवत की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा: सिद्दरामय्या
राहुल और तेजस्वी ने घुसपैठियों को अपना वोटबैंक बना लिया है: अमित शाह