सीटी रवि के खिलाफ मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की शिकायत की सीआईडी ​​जांच के आदेश

एक सवाल के जवाब में परमेश्वर ने कहा, 'मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता'

सीटी रवि के खिलाफ मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की शिकायत की सीआईडी ​​जांच के आदेश

Photo: CTRaviBJP FB Page

हुब्बली/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से उस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें भाजपा नेता सीटी रवि पर पिछले सप्ताह विधान परिषद में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों के अनुसार, 19 दिसंबर को सुवर्ण विधान सौधा में रवि पर कथित रूप से हमला करने के प्रयास के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसे भी सीआईडी ​​को सौंप दिया गया है।

रवि ने 19 दिसंबर को विधान परिषद में हेब्बालकर के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था, जब सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी। हेब्बालकर की शिकायत के आधार पर उन्हें उसी दिन शाम को गिरफ्तार कर लिया गया और बेलगावी स्थित सुवर्ण विधान सौधा परिसर से पुलिस वैन में ले जाया गया।

एक सवाल के जवाब में परमेश्वर ने कहा, 'मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता, मैंने सीआईडी ​​जांच के आदेश दे दिए हैं, जब जांच चल रही है तो कोई भी इस पर टिप्पणी या बयान नहीं दे सकता।'

सीआईडी ​​जांच के आदेश के बारे में पूछे गए सवाल पर विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी ने कहा कि यह एक 'बंद अध्याय' है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'पुलिस को अपना कर्तव्य निभाना होगा। सभापति अपना कर्तव्य निभाएंगे।'

रवि पर हमले के कथित प्रयास के मामले में एफआईआर दर्ज करने में पांच दिन की देरी के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा, 'हर चीज पर विचार करने और परिषद के अध्यक्ष की राय लेने के बाद, जब चीजें प्रक्रियागत तरीके से की जाती हैं, तो देरी हो सकती है।'

उन्होंने कहा, 'सब कुछ सही तरीके से किया जाना चाहिए, इसलिए हमने इसकी जांच और तथ्यों का पता लगाने के लिए सीआईडी ​​को सौंप दिया है। रवि ने कहा है कि उन्होंने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन गवाहों सहित अन्य लोगों का कहना कुछ और है, इन सबकी जांच होनी चाहिए, इसलिए मैंने सीआईडी ​​जांच के आदेश दिए हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download