बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी

आगाज 12 दिसंबर को द ललित अशोक में होगा

बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी

समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्टाइल, लग्जरी और फैशन के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी का आगाज 12 दिसंबर को यहां द ललित अशोक में होगा। यह प्रदर्शनी 14 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।

Dakshin Bharat at Google News
आयोजकों ने बताया कि यह प्रदर्शनी दुल्हन के फैशन, स्टेटमेंट ज्वेलरी, डिजाइनर परिधान और घरेलू सजावट का शानदार सामान लेकर आ रही है। त्योहारी सीज़न के लिए बिल्कुल उपयुक्त, हाई लाइफ वह जगह है जहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चाहे आप शादी की तैयारी कर रहे हों या अपने वार्डरोब और घर को नया रूप देना चाहते हों, हाई लाइफ प्रदर्शनी में आपके लिए सभी तरह की शानदार चीजें एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी।

यहां ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, बालों की देखभाल, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, फॉर्मल वियर, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि उपलब्ध होंगे।  

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इतिहास का ज्ञान, भविष्य का निर्माण इतिहास का ज्ञान, भविष्य का निर्माण
एनसीईआरटी ने आठवीं कक्षा की नई पाठ्यपुस्तक में मुगल शासकों के बारे में जो जानकारी दी है, उससे विद्यार्थियों को...
स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन
बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'
संयमी साधु-संतों के दर्शन से कष्ट नष्ट हो जाते हैं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी