निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा

वाड्रा ने गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले में मौतों पर शोक व्यक्त किया

निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा

Photo: priyankagandhivadra FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले में हुईं मौतों पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और लोगों के बीच हिंसा और आतंक फैलाना मानवता के खिलाफ अपराध हैं।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि कि रविवार को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने यह हमला उस समय किया, जब गांदरबल के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों, जिनकी संख्या कम से कम दो थी, ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग शामिल थे।

प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गांदरबल में कायराना आतंकवादी हमले में पांच मजदूरों समेत छह नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा, 'निर्दोष नागरिकों की हत्या करना तथा आम जनता में हिंसा और आतंक फैलाना मानवता के विरुद्ध अपराध है। पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है।'

उन्होंने कहा, 'शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज 'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
यहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए
तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 39 ट्रेनें रद्द
दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए