मिसाइल हमले के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने दे दिया ऐसा बयान, जिससे भड़केगा इजराइल!
पेजेशकियन ने लिखा, 'नेतन्याहू को पता होना चाहिए कि ईरान युद्ध नहीं चाहता है ...'
Photo: drmasoudpezeshkian Insta Account
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा है कि इजराइल के खिलाफ ईरान की सैन्य कार्रवाई उसके वैध अधिकारों के अनुसार और ईरान तथा व्यापक क्षेत्र, दोनों के लिए शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ की गई है।
बता दें कि मंगलवार रात ईरान ने इजराइल के तेल अवीव और हाइफा शहरों में सैन्य ठिकानों पर लगभग 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से कुछ हाइपरसोनिक मॉडल की थीं।एक्स पर साझा किए गए एक संदेश में, पेजेशकियन ने इजराइल को कड़ी 'चेतावनी' भी दी, जिसमें उसके द्वारा हाल में की गईं आक्रामक गतिविधियों पर ईरान की निर्णायक प्रतिक्रिया पर जोर दिया गया।
बताया गया कि ईरान द्वारा इजराइल पर मिसाइल हमले, ईरान के अंदर और बाहर इजराइल द्वारा की गईं लगातार कार्रवाइयों के जवाब में किए गए।
पेजेशकियन ने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रतिक्रिया बार-बार होने वाले आक्रमणों के मद्देनजर ईरानी हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए की गई थी।
उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सीधे संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि ईरान युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन वह किसी भी खतरे के खिलाफ मजबूती से खड़ा होने में संकोच नहीं करेगा।
पेजेशकियन ने लिखा, 'नेतन्याहू को पता होना चाहिए कि ईरान युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन किसी भी खतरे का सामना करने पर हम निर्णायक रूप से जवाब देंगे।'
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इजराइल को संदेश पर ध्यान देना चाहिए। यह कार्रवाई ईरान की क्षमताओं का एक छोटा-सा प्रदर्शन मात्र है। यह हमारी ताकत की एक झलक मात्र है। ईरान के साथ संघर्ष में शामिल न हों।