जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई थी
By News Desk
On
Photo: @bsf_jammu X account
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं, एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जिले के देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षा बलों द्वारा सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई थी।अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुमताज अली मुठभेड़ स्थल के पास गोली लगने से मामूली रूप से घायल हो गए थे।
उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल चार सुरक्षाकर्मी मुठभेड़ में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दो आतंकवादी मारे गए हैं तथा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
13 Oct 2024 08:17:48
Photo: @BabaSiddique X account