यह मोदी सरकार है, आतंकवाद को पाताल तक दफना कर रहेंगे: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया
उन्होंने कहा कि भाजपा ने आतंकवाद को समाप्त कर विकास के नए रास्ते खोले हैं
जसरोटा/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जसरोटा की महान भूमि ने देश की सुरक्षा के लिए कई कुर्बानियां दी हैं। आज मैं यहां आया हूं, तब जम्मू-कश्मीर में दो चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है। यहां एनसी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।
शाह ने कहा कि आतंकवाद के जाने के कारण जम्मू-कश्मीर में 55 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ है। फारूक साहब, अब वो दिन लद गए, जब 8 हजार वोट मिलने से लोकसभा में जाते थे। अब जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हो गया है।शाह ने कहा कि एनसी और कांग्रेस ने सालों तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को संरक्षण देने का काम किया। 40-40 साल तक आतंकवाद को ताकत देते रहे, जम्मू-कश्मीर के 40 हजार युवा शहीद हो गए, लेकिन इनको कोई परवाह नहीं। फारूक साहब, कांग्रेस और एनसी के शासन में ही आतंकवाद सबसे ज्यादा बढ़ा।
शाह ने कहा कि एनसी का एजेंडा है- धारा 370 को वापस लाना। उन्होंने उमर अब्दुल्ला को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी तीसरी पीढ़ी भी आएगी तो धारा 370 अब वापस नहीं आ सकती।
शाह ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार है, आतंकवाद को हम पाताल तक दफना कर रहेंगे। मैं आज जसरोटा की वीर भूमि पर कहकर जाता हूं कि जब तक आतंकवाद चालू है, हम पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से देने का काम करेंगे।
शाह ने कहा कि आपके जमाने में 10-10 प्रतिशत वोटिंग होती थी, हमारे जमाने में 50 से 65 प्रतिशत वोटिंग हो रही है। यह बताता है कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हुआ है। एनसी, कांग्रेस और पीडीपी ने सालों तक जम्मू-कश्मीर को विकास से महरूम रखा, आतंकवाद से पीड़ित रखा। भाजपा ने आतंकवाद को समाप्त कर विकास के नए रास्ते खोले हैं।